डा0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट हुए हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति l
डा0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट हुए हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति l

राजीव कुमार यादव एडवोकेट उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल एवं प्रधान संपादक सतत जागरण समाचार पत्र l
ले ज गुरमीत सिंह, राजभवन उत्तराखण्ड, देहरादून
पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम,
वीएसएम (से नि)
राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा
उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून।
संख्या : /जी०एस० (शिक्षा)/C15-2(TC)/2020
देहरादून: दिनांक: 29 फरवरी, 2024
आदेश
एतद्द्वारा, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति के पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या-5459/जी०एस० (शिक्षा)/C15-2(TC)/2020, दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को अतिक्रमित करते हुये हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अधिनियम-2014 यथासंशोधित की धारा-10 की उपधारा (5) व (6) के प्रावधानों के अधीन डा0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट, प्रोफेसर, रेडियोथैरेपी विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 05 वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की अधिवर्षता आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो. तक की अवधि के लिए हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया जाता है।
(ले ज गुरमीत सिंह) कुलाधिपति ।
संख्या : 10690 (1)/जी०एस० (शिक्षा)/C15-2 (TC)/2020, तद्दिनांकित ।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-
- मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
2. प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड शासन।
- निजी सचिव, मा० चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मा० मंत्री जी के अवगतार्थ।
- सचिव, चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन।
5, प्रो० (डा०) हेम चन्द्र, कुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, न्यू होप टाउन (शीशमबाड़ा), सेलाकुई, देहरादून।
6. डा० मदन लाल ब्रह्म भट्ट, प्रोफेसर, रेडियोथैरेपी विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
7. कुलसचिव, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, न्यू होप टाउन (शीशमबाडा), सेलाकुई, देहरादून।
8. कम्प्यूटर प्रकोष्ठ /गार्ड फाइल।
आज्ञा से
(रविनाथ रामन)
राज्यपाल / कुलाधिपति के सचिव ।